Featuredदेशसामाजिक

अलर्ट: गंजा वायरस के बाद अब सामने आया नाखून उखाडू वायरस, रहस्यमयी बीमारी से दहशत

bald virus: शेगांव/नागपुर। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शेगांव तहसील में एक रहस्यमयी बीमारी ने लोगों में दहशत फैला दी है। कई गांवों में लोगों के नाखून अचानक गिरने लगे हैं। कुछ महीने पहले यहां के लोगों को ‘गंजा वायरस’ की वजह से तेजी से बाल झड़ने की समस्या हुई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह परेशानी दिसंबर 2024 में शुरू हुई, जब बोंडगांव और आसपास के गांवों के करीब 300 लोगों ने बाल झड़ने की शिकायत की। अब कई लोग नाखून टूटने और गिरने की समस्या से जूझ रहे हैं।

bald virus: बोंडगांव के सरपंच रामेश्वर धारकर ने बताया, “पहले दिसंबर में लोगों के बाल झड़ने शुरू हुए। अब पिछले चार-पांच दिनों से नाखून भी गिर रहे हैं।” स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और खून के नमूने लिए। सबसे ज्यादा प्रभावित गांव बोंडगांव, खटखेर और भोंगांव हैं।

bald virus: जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल बांकर ने बताया, चार गांवों के 29 लोगों में नाखून टूटने या गिरने की समस्या देखी गई है। उन्हें शुरुआती इलाज दिया गया है और शेगांव अस्पताल में आगे की जांच होगी।” जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमोल गीते ने कहा कि शुरुआती जांच में सेलेनियम का बढ़ा हुआ स्तर इस समस्या का कारण हो सकता है। उन्होंने कहा, “हमें जल्द ही टेस्ट के नतीजे मिलने की उम्मीद है।

bald virus: क्या है एलोपेसिया टोटलिस

डॉक्टरों ने इस बीमारी को ‘एलोपेसिया टोटलिस’ बताया है। शुरुआती जांच में पता चला कि राशन की दुकानों से मिलने वाले गेहूं में सेलेनियम की मात्रा ज्यादा हो सकती है। पद्मश्री से सम्मानित डॉ. हिम्मतराव बावस्कर ने बताया कि पंजाब और हरियाणा से आए गेहूं में सेलेनियम का स्तर स्थानीय गेहूं की तुलना में 600 गुना ज्यादा है। यह गेहूं राशन की दुकानों के जरिए गांवों में बांटा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button