छत्तीसगढ़सामाजिक

सेहत व शिक्षा के बेहतर इंतजाम सुनिश्चित कर सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित कर रहा अडाणी फाउंडेशन

0 विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर की श्रृंखला में अब तक 200 से उदयपुर क्षेत्र के अधिक ग्रामीण मरीज किए गए लाभांन्वित।

अंबिकापुर। सामाजिक सहभागिता के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास व आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में उदयपुर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इन शिविरों में आंख, त्वचा व दांतों से संबंधित रोगों के अलावा शिशुओं की सेहत के प्रभावी इंतजाम किए जा रहे हैं। इस उद्देश्य के लिए एक्सपर्ट चिकित्सकों की सेवाएं ली जा रही हैं।


अदाणी फाउंडेशन द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर परसा ईस्ट केते बासेन कोयला खदान के पास के ग्रामों परसा, साल्ही, बासेन, घाटबर्रा, फतेहपुर इत्यादि गांव में लगातार आयोजित किया जा रहा है जिसमें जनवरी से अब तक 200 से अधिक मरीजों ने अपनी आँखों, दांतों, त्वचा संबंधित रोगों तथा शिशुओं का ईलाज कराया है। वहीं इस महीने की विशेष स्वास्थ्य जांच की श्रृंखला में मंगलवार, 20 फरवरी को घाटबर्रा गांव में एक संयुक्त त्वचा और दंत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कुल 42 लाभार्थियों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। जबकि शनिवार,17 फरवरी को फतेहपुर गांव में एक दंत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिससे 43 व्यक्तियों को लाभ हुआ साथ ही ग्राम साल्ही में एक बाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 20 बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा किया गया। इसके अलावा बासेन गांव में एक नेत्र शिविर में नेत्र देखभाल सेवाएं चाहने वाले 37 व्यक्तियों को सहायता प्रदान की गई।

राजस्थान राज्य विद्युत के सामाजिक सरोकारों का निर्वहन

राजस्थान राज्य विद्युत के सामाजिक सरोकारों के तहत ग्रामीण स्वास्थ्य देखभाल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए पिछले एक माह से लगातार शिविर का क्रम जारी है। इन विशेष स्वास्थ्य जांच शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आंख, त्वचा, दंत रोग व शिशुओं की बीमारियों के ईलाज की सुविधा घर बैठे ही उपलब्ध हो रही है। इनमें दंत रोग विशेषज्ञ और शल्य चिकित्सक डॉ. रोहित दुबे (बीडीएस), त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. इति जैन गुप्ता (त्वचा विशेषज्ञ), शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मेघा गोयल (डीएनबी बाल रोग) तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षय गोयल (एमएस नेत्र विज्ञान, फेको सर्जन, एफपीओ, एफएमआर) द्वारा मरीजों का ईलाज व परामर्श नि:शुल्क दिया जा रहा है।

900 आदिवासी बच्चों को सीबीएसई प्रणाली से अंग्रेजी में नि:शुल्क शिक्षा

अदाणी फाउंडेशन सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में सामाजिक सहभागिता के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास तथा आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रम संचालित कर रहा है, जिनमें स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जाँच शिविरों सहित अपने मोबाईल मेडिकल वैन द्वारा मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर तक उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं 900 से अधिक आदिवासी बच्चों को केन्द्रीय शिक्षा मण्डल की अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्ता युक्त नि:शुल्क शिक्षा सहित पौष्टिक भोजन, गणवेश, किताब, कापी स्कूल बैग इत्यादि भी प्रदान कर रहा है।

Related Articles

Back to top button