राजनांदगांव। पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर आरोपियों को राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा दो लोगों से लगभग 5:30 लख रुपए की ठगी की गई थी आरोपियों के पास से पुलिस ने कई शासकीय विभागों के फर्जी सील बरामद किया है।
राजनांदगांव थाना कोतवाली थाने में केसीजी जिले के ग्राम नवागांव कंवर निवासी प्रार्थी संतोष कुमार धुर्वे द्वारा वर्ष 2017-18 में निकले पुलिस आरक्षक भर्ती में नौकरी लगाने के नाम पर उनके पुत्र से तीन आरोपियों द्वारा झांसा देकर 3 लाख 25 हजार रुपए ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अब्दुल हुसैन खान ऊर्फ अफजल कुरैशी, पीयुष वाडेरा एवं अमित सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों द्वारा एक अन्य व्यक्ति चंद्रपाल नेताम से भी नौकरी लगाने के नाम से 2 लाख रूपये ठगी की गई। शिकायत के बाद मामले की जांच पर पुलिस ने दो आरोपी पीयूष और अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया।