नई दिल्ली। Accident: दिल्ली में तेज़ बारिश के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई। शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर दिल्ली फ़ायर विभाग की चार गाड़ियां रेस्क्यू के लिए पहुंची. छतों की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गए हैं।
Accident: नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है वहीं दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा, तड़के से हुई तेज़ बारिश के कारण 5 बजे टर्मिनल 1 के पुराने डिपार्चर के बाहर वाले हिस्से पर लगे कैनोपी का हिस्सा गिर गया। कुछ लोगों के घायल होने की खबर है, और सभी पीड़ितों को आपातकालीन सेवाओं की तरफ़ से ज़रूरी मदद और मेडिकल सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
Accident: इस घटना के कारण टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है और सुरक्षा कारणों से चेक-इन काउंटर्स को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने कुछ देर और दिल्ली – एनसीआर इलाकों में तूफ़ान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी और 20 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।