Featuredदेशसामाजिक

Accident: एसयूवी पर गिरी कंटेनर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बेंगलुरु। Accident: बेंगलुरु के नेलमंगला के पास शनिवार को एक कंटेनर ट्रक के पलटने से एसयूवी पर गिर जाने से 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे। इस दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर लगभग तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घटना नेलमंगला के टी बेगुर क्षेत्र की है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

 

Accident: पुलिस ने बताया कि एसयूवी और ट्रक बेंगलुरु से तुमकुरु की ओर जा रहे थे। परिवार सप्ताहांत की छुट्टी के लिए शहर से बाहर जा रहा था। ट्रक और एसयूवी एक ही दिशा में चल रहे थे, तभी ट्रक की टक्कर नंदिनी के दूध के दूसरे ट्रक से हो गई, जिसके बाद दोनों ट्रक पलट गए। चूंकि एसयूवी कंटेनर ट्रक एक ही दिशा में जा रही थी, ट्रक के पलटने से एसयूवी पूरी तरह से कुचली गई।

 

Accident: पुलिस के अनुसार, एक व्यवसायी परिवार KA-01-ND-1536 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एसयूवी में यात्रा कर रहा था। यह वोल्वो XC90 B5 माइल्ड हाइब्रिड अल्ट्रा मॉडल था, जिसे परिवार ने अक्टूबर में खरीदी थी। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत मदद की और शवों को एसयूवी से बाहर निकालकर पास के अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button