छत्तीसगढ़
Aam Aadmi Party नेत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत…! पति पर हत्या का आरोप…PM रिपोर्ट ने किया मामला साफ
मुरलीडीह ओवरब्रिज के पास बाइक अनियंत्रित

जांजगीर-चांपा, 12 अगस्त। Aam Aadmi Party : अकलतरा में आम आदमी पार्टी की नेत्री पूजा केवट की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई। दरअसल, यह हादसा 9 अगस्त की देर रात अकलतरा ओवरब्रिज के पास हुआ, जब पूजा अपने पति राहुल साहू और देवर प्रकाश साहू के साथ बिलासपुर से लौट रही थीं। बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई, तभी पीछे से आ रहा ट्रेलर उन्हें कुचल गया। मौके पर ही पूजा की मौत हो गई, जबकि पति और देवर को मामूली चोटें आईं।
जिसके बाद हंगामे का रूप ले लिया। परिजन और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इसे हादसा मानने से इनकार कर दोबारा पोस्टमार्टम की मांग पर अड़ गए। करीब तीन घंटे चले विवाद के बाद तहसीलदार ने जांच का आश्वासन दिया, तब जाकर शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया।
जानकारी के मुताबिक, बिल्हा निवासी पूजा केवट ने करीब एक साल पहले कल्याणपुर निवासी राहुल साहू से प्रेम विवाह किया था। राखी पर वह अपने पति और उनके रिश्तेदार प्रकाश साहू के साथ बाइक से बिलासपुर गई थी। पूजा ने वहां अपनी बहन से मुलाकात की, लेकिन माता-पिता के अंतरजातीय विवाह के खिलाफ होने के कारण मायके नहीं गई।
रात करीब 12 बजे तीनों वापस अकलतरा लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर मुरलीडीह ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पूजा को सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल और प्रकाश को मामूली चोटें आईं।