Featuredदेशसामाजिक

Christmas Market Car Attack: क्रिसमस मार्केट में कार अटैक,भीड़ को रौंदने से 2 की मौत, 60 घायल, 2016 में घटी थी ऐसी ही घटना

मैगडेबर्ग। Christmas Market Car Attack: जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में क्रिसमस मार्केट में एक तेज रफ्तार कार ने भीड़ को रौंद दिया। घटना शुक्रवार रात की है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने 50 साल के एक सऊदी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। यह डॉक्टर 2006 से जर्मनी में रह रहा था।

 

पुलिस के मुताबिक, काली बीएमडब्ल्यू कार ने बाजार में लगभग 400 मीटर तक भीड़ को कुचला। घटना के बाद बाजार में चीख-पुकार मच गई। बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मैगडेबर्ग प्रशासन ने बताया कि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 37 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

 

राज्य के मुख्यमंत्री रेइनर हासलोफ ने कहा कि यह घटना एक बड़ी त्रासदी है। शुरुआती जांच के मुताबिक, आरोपी ने म्यूनिख नंबर प्लेट वाली किराए की कार से घटना को अंजाम दिया। कार के अंदर से एक बैग मिला है, जिसमें विस्फोटक होने की संभावना की जांच की जा रही है। हालांकि, अधिकारियों ने फिलहाल इसे एकल हमलावर की हरकत बताया है।

 

Christmas Market Car Attack: 2016 में घटी थी ऐसी ही घटना

 

ऐसी ही घटना 2016 के बर्लिन के क्रिसमस मार्केट में हुआ था। उस समय एक ट्यूनीशियाई नागरिक ने ट्रक से कुचलकर 12 लोगों की जान ली थी। हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी। अधिकारियों ने क्रिसमस मार्केट को संभावित आतंकी हमले के लिए संवेदनशील बताया था। मंत्री हासलोफ ने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि फिलहाल खतरा टल गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button