कोरबा। कटघोरा के शहीद वीर नारायण सिंह चौक के निकट बनी अनेक दुकानों को आज मंगलवार की सुबह शासन के आदेश पर सील कर दिया गया।
कांग्रेस शासन काल में जनपद पंचायत कटघोरा के आधिपत्य की उक्त बेशकीमती जमीन को कई टुकड़ों में बांट कर लीज पर दे दिया गया था।
लीज पर जिन्हें दिया गया वे कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के भी राजनीति में दखल रखने और प्रभावशाली लोग थे।तब भी यह आरोप लगा था कि जमीन लीज के लिए जनपद ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दी है किंतु जमीन तो राजस्व विभाग की है।जमीन मिलने के बाद आनन फानन में वहां दुकानों का निर्माण करवा लिया गया।कुछ में संबंधितों ने खुद और कुछ को किराए में दे व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुल गए।बाद में इस पर शिकवा शिकायतें हुई इस बीच प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया।अब शासन ने मामले में अंतिम निर्णय होने तक सभी दुकानों को सील कर दिया है।इस घटनाक्रम से कटघोरा में अच्छी खासी हड़कंप मच गई है।दुकानों के पास उसके संचालक और लोगों की भीड़ लगी है।