बिलासपुर। छत्तीसगढ़ भवन के गार्डन में देर रात शराब और चिकन पार्टी का आयोजन हुआ, जिसका वीडियो वायरल होने पर सिविल लाइन पुलिस ने छापा मारकर उजागर किया। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने गार्डन के पीछे शराब पीते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस की अचानक आई टीम को देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने सभी सात आरोपियों का ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट कराया, जिसमें चार लोग शराब पीते हुए पाए गए। वहीं, तीन लोग इस मामले में दोषमुक्त पाए गए। गिरफ्तार आरोपियों में प्रमुख नाम भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के शामिल होने की खबर सामने आई है। कांग्रेस के नेता धर्मेश मौर्य, शरद शर्मा, संजय माहेश्वरी, और एस के तिवारी इस मामले में पकड़े गए हैं। पुलिस ने फिलहाल दो अन्य आरोपियों के नाम को सार्वजनिक नहीं किया है।
देखें VDO
सिविल लाइन पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने के आरोप में 4 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 36(6) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें पेनल्टी के तौर पर छोड़ दिया। यह घटना छत्तीसगढ़ भवन में कानून का उल्लंघन करने की ओर इशारा करती है।