Featuredछत्तीसगढ़राजनीति

CG Politics: राजीव भवन में कांग्रेस की अहम बैठक, बैज बोले.सभी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त होंगे पर्यवेक्षक

रायपुर। CG Politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बुधवार को राजीव भवन में नगरी निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में आसन्न नगरी निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई।

 

CG Politics: बैठक में बैज ने शीघ्र ही सभी निकायों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के निर्देश दिया। उन्होंने जिला अध्यक्षों से कहा कि अपने क्षेत्र के नगर पंचायतों एवं पालिकाओं में जिला पर्यवेक्षकों नियुक्तियां कर दें। बैज ने कहा, निगमों के लिये प्रदेश में शीघ्र प्रभारी नियुक्ति किया जाएगा। उन्होंने बूथ सेक्टर, जोन एवं ब्लाक में खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति के निर्देश दिया।

CG Politics: बैठक में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री दीपक मिश्रा, जिलाध्यक्ष रायपुर शहर गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण उधोराम वर्मा, बलौदाबाजार हितेन्द्र ठाकुर, गरियाबंद भावसिंह साहू, धमतरी शरद लोहाना, बालोद श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर, दुर्ग शहर गया पटेल, दुर्ग ग्रामीण निर्मल कोसरे, भिलाई शहर मुकेश चंद्राकर, बेमेतरा बंशी पटेल, राजनांदगांव शहर कुलबीर छाबड़ा, राजनांदगांव ग्रामीण भागवत साहू, मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी अनिल मानिकपुरी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई गजेन्द्र ठाकरे, कवर्धा होरी राम साहू, जगदलपुर शहर सुशील मौर्य, कोण्डागांव झुमुक दीवान, कांकेर सुभद्रा सलाम, दंतेवाडा अवधेश गौतम, बिलासपुर शहर विजय पाण्डेय, बिलासपुर ग्रामीण विजय केशरवानी रायपुर ग्रामीण विकास शर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ अरूण मालाकार, जशपुर मनोज सागर यादव, सरगुजा राकेश गुप्ता, सूरजपुर श्रीमती भगवती राजवाड़े, बलरामपुर राजेन्द्र तिवारी, कोरिया प्रदीप गुप्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button