उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण भेजा। इस मौके पर यूपी के आईटी मंत्री सुनील कुमार शर्मा और समाज कल्याण राज्य मंत्री संजय गोंड ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात की और उन्हें आमंत्रण पत्र, गंगा जल और कुंभ के प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
सीएम साय ने छत्तीसगढ़ का पंडाल स्थापित करने के लिए यूपी के सीएम से आग्रह किया, ताकि छत्तीसगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश की संस्कृति, विकास और उपलब्धियों से अवगत कराया जा सके। इसके अलावा, पंडाल में रहने और भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी।
इस आयोजन में शामिल होने को लेकर सीएम साय ने आभार व्यक्त किया और कहा कि महाकुंभ में शामिल होना एक सम्मान की बात है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम से महाकुंभ स्थल पर छत्तीसगढ़ के लिए भूमि आरक्षित करने का अनुरोध भी किया।