रायपुर। राजधानी रायपुर में कॉलेज के लिए आबंटित 9 एकड़ बेशकीमती ज़मीन भ्रष्टाचार के ज़रिए बिल्डर राकेश अग्रवाल के सुपुर्द करने वाले कलेक्टर गौरव सिंह की नामज़द शिकायत मय दस्तावेज भारत गणराज्य की राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,छत्तीसढ़ के राज्यपाल तथा सीबीआई ईडी के निदेशक को कर दी है!
एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने अपनी शिकायत में करोड़ों की जमीन घोटाले के मास्टरमाइंड और किंगपिन कलेक्टर गौरव सिंह पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किए जाने की माँग भी की है!
उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी माँग की है कि बिल्डर राजेश अग्रवाल पर भी कार्यवाही करते हुए जमीन का आवंटन रद्द किया जाना चाहिए तथा कॉलेज के लिए आबंटित जमीन में कॉलेज ही बनाया जाना चाहिए!