कोरबा। Korba News: सोमवार को कटघोरा पुलिस अनुविभाग के विभिन्न थानों में खड़े लावारिस वाहनों की नीलामी में कुल 11,09,406 रुपए की राशि एकत्र हुई, जो सरकार के खाते में जमा की जाएगी।
Korba News: बता दें कि कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार, सभी थानों और चौकियों में लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों का निराकरण किया जाना था। इस क्रम में आज सोमवार को को कटघोरा अनुभाग के थानों में वाहनों की नीलामी आयोजित की गई।
Korba News: लावरिस वाहनों की नीलामी के अगले क्रम में 27 नवंबर को कोरबा अनुभाग में 237 और 29 नवंबर को पाली अनुभाग में 90 वाहन और पौड़ी उपरोड़ा अनुभाग में 72 वाहनों की नीलामी। कुल मिलाकर 399 वाहनों की नीलामी की जाएगी।
Korba News: नीलामी में शामिल थानों से प्राप्त राजस्व पर एक नजर
1- थाना कटघोरा: 138 वाहन – ₹3,19,000
2- थाना बांकीमोंगरा: 32 वाहन – ₹1,04,300
3- थाना कुसमुंडा: 50 वाहन – ₹1,23,000
4- थाना दीपका: 193 वाहन – ₹4,29,000
5- थाना दर्री: 41 वाहन – ₹1,34,106
कुल मिलाकर, 454 वाहनों की नीलामी से 11,09,406 रुपए की राशि सरकारी खजाने में दर्ज हुई।