न्यूज डेस्क। IPL 2025 के लिए नीलामी में अब मात्र कुछ घंटे ही बचे हैं. सऊदी अरब के जेद्दा में 24-25 नवंबर को दोपहर के बाद 3 बजे से शुरू होने वाली नीलामी में करोड़ों रुपए खर्च होंगे. ऐसे में इस नीलामी में कितने रुपये खर्च होंगे, नीलामी की प्रक्रिया कैसी होगी और कौन हैं वो 12 रत्न जिसका होगा सभी को इंतजार.
कितना बरसेगा पैसा?
आईपीएल में साल दर साल नीलामी में होने वाला खर्च बढ़ता ही गया है. 2008 में हुई नीलामी में 36.43 मिलियन डॉलर खर्च हुए तो अगले साल यह घटकर 7.65 मिलियन रह गया. अब तक का सबसे महंगी नीलामी 2022 में रही जब फ्रेंचाइजीज ने 551.7 करोड़ रुपए खर्च किए. लेकिन इस बार की नीलामी मे यह आंकड़ा भी पार होता हुआ नजर आ रहा है. इस बार के आईपीएल में प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी 24 खिलाड़ियों का दल तैयार करने के लिए उनके पास 120 करोड़ रुपये थे. हर टीम ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है जिसमें से राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 79 करोड़ रुपये खर्च किए तो पंजाब ने सबसे कम 9.5 करोड़ खर्च किये. इस बार की नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी को मिलाकर कुल 641.5 करोड़ रुपये बचे हैं और नीलामी में पैसे बरसना लाजिमी है.
कितने बजे शुरू होगी नीलामी
आईपीएल की नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर के बाद 3.30 बजे शुरू होगी. पहला सेशन 5 बजे तक चलेगा. उसके बाद ब्रेक 45 मिनट का ब्रेक लिया जाएगा. दूसरा सेशन 5.45 बजे शाम से शुरू होकर 10.30 बजे तक चलेगा.
कितने खिलाड़ी होंगे शामिल
2025 के आईपीएल सीजन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया था. जिसमें से पहले 572 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन बाद में जोफ्रा आर्चर और सौरभ नेत्रवलकर सहित चार और खिलाड़ियों को जोड़ा गया. 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी के साथ अब इस नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
मार्की खिलाड़ी जो हैं 12 रत्न
इस बार मार्की खिलाड़ियों की एक सूची बनाई गई है. ये वैसे खिलाड़ी हैं, जिनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. इस सूची में 12 खिलाड़ी हैं जिनमें 7 भारतीय और 5 विदेशी खिलाड़ी हैं. इन्हें दो श्रेणियों में बांटा गया है. पहली श्रेणी में ऋषभ पंत, जोस बटलर, कैगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. दूसरी श्रेणी में केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, डेविड मिलर और लियम लिविंगस्टोन हैं. हालांकि इनमें से डेविड मिलर ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है.