Ragging: अब होलीक्रॉस महिला महाविद्यालय में रैगिंग का मामला, सीनियर्स पर मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, जांच शुरु
अंबिकापुर। Ragging: छत्तीसगढ़ में रायपुर मेडिकल कॉलेज और एम्स के बाद अब अंबिकापुर के होलीक्रॉस महिला महाविद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। एक छात्रा ने अपने सहपाठियों और सीनियर्स पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
Ragging: छात्रा का कहना है कि उसे न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, बल्कि आत्महत्या के लिए उकसाने की कोशिश भी हो रही है। आरोप है कि रैगिंग के दौरान उसकी पिटाई का वीडियो भी बनाया गया। इस मामले में छात्रा की शिकायत पर उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक ने जांच शुरू कर दी है।
Ragging: सीनियर्स पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप
पीड़िता, जो बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है, ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश के बाद से ही उसे परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि उसके साथ कॉलेज परिसर में धक्का-मुक्की की गई, बार-बार टांग फंसाकर गिराया गया, और मानसिक दबाव डाला गया। इसके बावजूद वह पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करती रही।
Ragging: पिटाई का वीडियो बनाया
शनिवार को हुई ताजा घटना में छात्रा कैंटीन में बैठी थी, जब उसे पकड़कर कॉलेज के मैदान में ले जाया गया। यहां उससे एक ऐसी बात कबूलने का दबाव बनाया गया, जिसे उसने कभी कहा ही नहीं। इनकार करने पर सीनियर्स ने उसके साथ मारपीट की और इस घटना का वीडियो भी बनाया।
छात्रा का आरोप है कि उसे धमकाया गया कि अगर उसने आत्महत्या भी की तो मारपीट करने वालों का नाम न ले। भय के कारण वह पहले इस घटना की जानकारी अपने परिवार को नहीं दे पाई।
Ragging: ऐसे खुला मामला
पीड़िता की कक्षा की एक अन्य छात्रा ने इस मामले की जानकारी उसके घरवालों को दी, जिसके बाद छात्रा ने पूरी सच्चाई बताई। छात्रा और उसके परिजन ने कॉलेज पहुंचकर इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए गठित कमेटियों के माध्यम से निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक प्रोफेसर रिजवानउल्ला ने भी शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।