कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक शाला परानुपारा की शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। निलबंन अवधि में उन्हें मुख्यालय बीईओ करतला कार्यालय में अटैच किया गया है।
बता दें कि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी करतला का पत्र क्र./ शिक्षक स्थापना-2/2024-25/803 करतला दिनांक 15.10.2024 को जांच अधिकारियों के द्वारा दिये गये जाँच प्रतिवेदन के आधार पर श्रीमती रश्मिन खूंटे पति राजकुमार खुंटे प्रधान पाठक शा.प्रा.शा. परानुपारा विकासखण्ड करतला की पुत्री खुशबू रानी खुटे का चयन पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना 2022-23 में हुआ है। चूंकि श्रीमती खूंटे शासकीय शिक्षिका है, इनके द्वारा षडयंत्रपूर्वक वास्तविक जानकारी को छुपाते हुये गलत जानकारी देकर अपनी पुत्री का चयन कराया गया है. जिसके कारण इन्हें कार्यालयीन पत्र क./5228/शिकायत जांच /2024-25/ कोरबा दिनांक 25/10/2024 के तहत् कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था। इनके द्वारा दी गई कारण बताओं सूचना पत्र का जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने के कारण श्रीमती रश्मिन खुंटे प्रधान पाठक. शा.प्रा.शा. परानुपारा वि.ख. करतला को छ.ग. सिविल सेवा नियम, 1966 के नियम ० तथा नियम 10 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करतला नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।