कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 एलीट ग्रुप के दो दिवसीय टेस्ट मैच में कोरबा के प्रतिभावान क्रिकेटर मनन देवांगन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 201 रनों की नाबाद पारी खेली। यह मुकाबला धमतरी स्टेडियम में रायपुर ब्लू और प्लेट कम्बाइंड टीम था।
प्लेट कम्बाइंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में 4 विकेट पर 426 रन बनाकर पारी घोषित की। कोरबा के मनन ने 224 गेंदों में 29 चौकों की मदद से यह अद्भुत पारी खेली। उनके अलावा कोरबा के ही लवकेश यादव ने 57 रन बनाए। जवाब में रायपुर ब्लू ने खेल खत्म होने तक 14 रन पर 1 विकेट गंवा दिया।
0.पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, 4 खिलाड़ियों का चयन
मनन ने टूर्नामेंट में अब तक 375 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और एक दोहरा शतक शामिल है। वह टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोरबा जिला क्रिकेट एसोसिएशन (KDCA) ने जिले के चार खिलाड़ियों मनन देवांगन, श्रीदीप रॉय, लवकेश यादव और भावेश दुबे का प्लेट कम्बाइंड टीम में चयन होने पर खुशी जताई।
0.7 साल की उम्र से शुरु किया क्रिकेट खेलना
बता दें कि मनन ने मात्र 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनके पिता रंजन देवांगन, जो पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और खुद एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं, ने उनकी लगन को देखकर कोच अनिल प्रजापति के पास प्रशिक्षण दिलाया।
कोच की मेहनत और मनन के समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। मनन के इस प्रदर्शन पर उनके कोच अनिल प्रजापति और KDCA के सदस्यों बीबी साहू, जीत सिंह, और सीएल यादव ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।