रायपुर। Raipur South by-election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में मतदान शाम 6 बजे खत्म हो चुका है। निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबिक, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 46.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी भी पोलिंग बूथ के अंदर मतदाताओं की लाइन लगी हुई। चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर अंतिम आंकड़ा जारी करेग, जिसमें मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है।
Raipur South by-election: बता दें कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष और 1 लाख 37 हजार 317 महिला मतदाताओं के साथ 52 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। रायपुर दक्षिण विधानसभा में मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है।
दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में हंगामा
मतदान के दौरान रायपुर के दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र पर जबरदस्त हंगामा हुआ। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की और मतदान प्रक्रिया में व्यवधान डालने की कोशिश की।
Raipur South by-election: घटना के बाद तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया। पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में किया और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, इस हंगामे के कारण मतदान प्रक्रिया में कुछ समय के लिए देरी हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ और मतदान पुनः शुरू हुआ।