कोटा: देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी और आईएएस अधिकारी अंजलि बिरला का विवाह कोटा के व्यवसायी अनीश राजानी के साथ संपन्न हुआ। विवाह समारोह कोटा के शैक्षणिक नगरी बूंदी के जीएमए टाउनशिप और चंबल रिवर फ्रंट पर आयोजित किया गया। विवाह की रस्मों के बाद, बुधवार को नवविवाहित जोड़े के लिए कोटा में एक भव्य आशीर्वाद समारोह (वेडिंग रिसेप्शन) का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से अनेक जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और जोड़े को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि की शादी उनके फ्रेंड अनीश राजानी से हुई है। ये कार्यक्रम कल रात कोटा (राजस्थान) में हुआ। अनीश राजानी बिजनेसमैन हैं। वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आज कोटा में VVIP का जमावड़ा है। pic.twitter.com/NPGxDjnKBd
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 13, 2024
इस खास मौके पर राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों समेत केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री, उद्योगपति और कई प्रमुख हस्तियां शामिल होने पहुंचीं। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत कई अन्य केंद्रीय और राज्य मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
अंजलि बिरला का करियर
अंजलि बिरला, जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोटा में प्राप्त की, बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित रामजस कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद, 2019 में अंजलि का चयन आईएएस के लिए हुआ और उन्होंने भारतीय रेलवे लेखा सेवा में कदम रखा। वर्तमान में वे रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं। अंजलि के पति, अनीश राजानी का संबंध कोटा के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से है और वे भी अपने क्षेत्र में सफल हैं।
शादी समारोह की झलकियां
विवाह समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अंजलि और अनीश को फिल्मी गाने पर डांस करते हुए देखा गया। इस वीडियो में दुल्हन अंजलि लवेंडर रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि अनीश ट्रेडिशनल ग्रीन कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं। नवविवाहित जोड़े के इस शानदार डांस ने समारोह में मौजूद मेहमानों का दिल जीत लिया।
कई प्रमुख राजनीतिक रहे उपस्थिति
अंजलि और अनीश की शादी और आशीर्वाद समारोह में राजनीतिक, बिजनेस और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़ी अनेक हस्तियां शामिल हुईं। इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा कई मंत्री और उद्योगपति भी शामिल रहे। समारोह में आईं हस्तियों ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।