बैकुंठपुर। CG News: कोरिया वनमण्डल के सोनहत फॉरेस्ट रेंज में वयस्क बाघ की संदिग्ध हालत में मौत पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया और वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
CG News: बाघ की संदिग्ध हालत में मौत की प्रारंभिक जांच के बाद कोरिया वनमण्डल के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) वी मतेश्वरम ने तत्काल प्रभाव से दो वन कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें बीट गार्ड पीतांबर राजवाड़े और वन परिवेक्षक सहायक रमन सिंह शामिल हैं।