कोरबा। कोरबा पुलिस को शहर के तीन युवा अ जै, त अरंग और वि..अनय की तलाश थी ये युवा तुर्क इन दिनों शहर में फर्राटे भर रहे है। खबरीलाल की माने तो ये नवयुवक पुणे , रायपुर और बड़े शहर में बैठकर सट्टा कर कारोबार को संचालित करते रहे है। पूर्व में गिरफ्तार गांधी चौक निवासी युवक से मिले इनपुट के बाद इनकी तलाश शुरू की गई थी। मामला शांत पड़ने के बाद अब वे प्रोटेक्शन मनी के सहारे शहर में ब्लैक फ़िल्म लगी गाड़ियों में घूम रहे है।
बता दें कि शहर के सटोरियो की चल रही धरपकड़ इन दिनो ठंडे बस्ते में चली गई है। पूर्व ।के एक के बाद एक गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई बड़े चेहरे सट्टा कारोबार को संचालित करने के इनपुट मिले थे। पकड़े गए सटोरियों से मिले इनपुट के बाद पुलिस अ जै, वि अय और सीतामणी के त अरंग की तलाश कर रही है। खबरीलाल की माने तो इन तीनो सटोरियों के तार राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट सट्टा से जुड़े होने की संभावना है।
रायपुर ठिकाने में पुलिस ने की थी दबिश
खबरीलाल की माने तो सटोरियो के रायपुर में होने की खबर के बाद उसके ठिकाने पर कोरबा पुलिस छापामार कार्रवाई की। पुलिस के रेड से पहले ही सभी फरार हो गये थे।
शहर के कई सफेदपोश भी हो सकते है बेनकाब
सट्टा के कारोबार में लिप्त लोगो की अगर गिरफ्तारी हुई होती तो शहर के कई सफेदपोश चेहरे बेनकाब होने की संभावना थी। सूत्रों की माने तो रईसजादों का खेल आईपीएल में उर्जाधानी के बड़े घरों के लोग खुलकर सट्टा चलाते और रकम उड़ाते है।