कोरबा। मोतीसागर पारा आदतन बदमाश जिला बदर होने के बाद भी गुपचुप तरीके से कोरबा में रहते हुए नशीली दवा बेचने का काम कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर नशीली दवा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू. बी. एस. चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर कोरबा जिला में दीपावली पर्व व अगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा, कबाड़ व निगरानी गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी को कड़ी कार्यवाही करने की निर्देश दिए गए हैं।
इसी तारतम्य में दिनांक 30.10. 2024 को थाना कोतवाली प्रभारी उ0नि० नागेश तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा जरिए मुखबीर सूचना मिला कि मोतीसागर पारा निवासी विजय सारथी जो थाना कोतवाली कोरबा का निगरानी गुण्डा बदमाश है जिसके खिलाफ थाना कोतवाली व जिला के अन्य थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज है जिसके
खिलाफ मान० जिला दण्डाधिकारी कोरबा के द्वारा पूर्व में अप्रैल 2024 में जिला बदर की कार्यवाही
जिला कोरबा तथा सरहदी जिला बिलासपुर, जांजगीर, सक्ति, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही जिले क्षेत्र से 01 वर्ष की अवधि के लिये बाहर चले जाने और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति के इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नही करने के संबंध में आदेश किया गया था। जिस पर आरोपी द्वारा आदेश का उल्लंघन कर लुक छिप कर रहना पाया गया तथा आरोपी दिनांक घटना को अपने कब्जे में अधिक मात्रा में प्रतिबंधित दवाई टेबलेट रखकर एवं घर के बाहर रेत के बोरी में छिपाकर बिक्री कर रहा है। कि सूचना पर थाना व सायबर सेल की संयुक्त टीम तथा हमराह स्टाफ व गवाहो के तत्काल टीम बनाकर रवाना किया गया जो
घटनास्थल मोतीसागर पारा पहुंचकर घेराबंदी किये जो आरोपी विजय सारथी मौके पर अपने घर के सामने
उपस्थित मिला। जिसका जेब फूला हुआ था । जिसका तलाशी लेने पर पॉकिट में नशीली प्रतिबंधित टेबलेट
Alprazolam Tablets IP 0-5 mg का 510 नग कीमती लगभग 1224 रू. बरामद हुई जिसे समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर पृथक-पृथक नारकोटिक एक्ट व जिला बदर के तहत कार्यवाही करते हुये दोनो अपराधों में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। अवैध कारोबार करने वाले व गुण्डा बदमाशों के उपर थाना
कोतवाली कोरबा की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
इनका रहा योगदान
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभार उप निरी0 नागेश तिवारी नेतृत्व में सउनि रामकृष्ण आदित्य, सायबर सेल प्रभारी उनि अजय सोनवानी हमराह स्टाफ प्रआर० राजेश कंवर, प्रआर० गुनाराम सिन्हा, आर०आलोक टोप्पो म0आर 827 रिन्की चन्द्रा, 119 आलिसा टोप्पो की विशेष सराहनीय
भूमिका रही ।