वेब डेस्क। जया किशोरी की लोकप्रियता न सिर्फ भारत में है बल्कि दुनिया के कई और देशों में भी है। उनके द्वारा कही गई बातों को अगर असल जीवन में अमल कर लिया जाए तो हर मुश्किल काम आसान बन सकता है। इन दिनों जया किशोरी अपने एक महंगे बैग लेकर चर्चा में हैं जिसे लेकर कहा जा रहा है ये गाय की चमड़ी से बना बैग था।
इसपर जया किशोरी का कहना है कि, कोई ब्रांड को देखकर उसका इस्तेमाल नहीं करता। आप कहीं जाते हैं और अगर कुछ पसंद आता है तो उसे खरीद लेते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ये पूरी तरह से एक कस्टमाइज्ड फैब्रिक बैग है, न कि चमड़े का। खैर आइए डालते हैं जया किशोरी की उन बातों पर एक नजर जिसे हर इंसान को अपने जीवन में एक न एक बार जरूर अमल करना चाहिए।
समय की कद्र करना सीखें
कथावाचिका जया किशोरी का कहना है कि, समय उन्हीं लोगों का कद्र करता है जो उसका करते हैं। समय बीत जाने के बाद किए गए अच्छा काम का भी कोई महत्व नहीं रह जाता है।
हार मानने वालों के लिए सीख
जो हार मानकर निराश हो जाते हैं जया किशोरी की ये बातें उनके जीवन में सकारात्मकता ला सकती है। जया किशोरी कहती हैं कि जो लोग परिस्थितियों से हार मानकर बैठ जाते हैं और समझते हैं कि उनसे नहीं हो पाएगा तो बस इस बात को पलटने का प्रयास करें।
जीवन की सबसे बड़ी सीख
अगर आप ठान लेते हैं तो हर काम संभव है। जया किशोरी कहती हैं कि अनुमान गलत हो सकता है लेकिन अनुभव नहीं। क्योंकि अनुमान हमारे मन की कल्पना मात्र है जबकि, अनुभव हमारे जीवन की सीख है।
एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बन जाता
इसके साथ ही जया किशोरी कहती हैं कि व्यक्ति को दुनिया जीतने का हौसला होना चाहिए। क्योंकि एक बार हारने से न ही कोई फकीर बन जाता है और एक बार जीतने से न ही कोई सिकंदर बन जाता है। सफल होने के लिए जीनियस होना जरूरी नहीं है। बस अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा ईमानदार रहना चाहिए और लगातार कोशिश जारी रखनी चाहिए।
किस पर करें भरोसा
जया किशोरी के मुताबिक अगर किसी पर सबसे अधिक भरोसा करना है तो खुद पर और भगवान पर करें। कर्म करने में कोई कसर न छोड़ें। नाम और पैसा दोनों खुद चलकर ऐसे लोगों के पास आता है। इसके साथ ही उनका कहना है कि जो व्यक्ति ईश्वर के आगे झुक जाएगा उसे दुनिया के आगे झुकना नहीं पड़ेगा।