कासरगोड। Kerala Fireworks Accident:केरल के कासरगोड जिले में एक मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी की वजह से बड़ा हादसा हो गया। नीलेश्वरम के पास वीरारकवु मंदिर में सोमवार आधी रात के समय यह हादसा हुआ, जिसमें 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 8 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
Kerala Fireworks Accident: हादसे में घायल हुए लोगों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कन्हांगड़ जिला अस्पताल में पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 33 लोगों को जिला अस्पताल में, 19 को ऐशल अस्पताल में, और 12 को अरिमला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अन्य 40 लोगों को संजीवनी अस्पताल और कुछ को नीलश्वर तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kerala Fireworks Accident: मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसा तब हुआ जब उस इमारत में आग लग गई जहां पर पटाखों को स्टोर कर रखा गया था। यह आग मोलंकुझी चामुंडी थैयम महोत्सव के दौरान आतिशबाजी प्रदर्शन के वक्त लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक पटाखे की दिशा बदल गई और वहां जाकर फट गया जहां पर भारी मात्रा में पटाखों को स्टोर कर रखा गया था, जिससे बड़ी आग भड़क उठी और वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए।