कोरबा। दीवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए कोरबा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। शहर में 5 सेक्टर में यातायात पुलिस की टीम तैनात रहेगी।बाइक पेट्रोलिंग से ज़िले के सभी प्रमुख बाज़ारो और रिहायशी क्षेत्र में पुलिस जवान ड्यूटी पर रहेंगे और पब्लिक के सुरक्षा ब्यस्था का ध्यान रखेंगे।
बता दें कि दीपावली त्योहार मनाया जाना है जिसके चलते बाजारों में और भीड़ भाड़ वाले स्थानों में श्री सिद्धार्थ तिवारी भापुसे के निर्देशन पर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये जाने के उद्देश्य से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जिसमें कोरबा शहर को 5 सेक्टर
1)कोसाबाड़ी से घंटाघर
2) घंटाघर से सीएसईबी
3) सीएसईबी से सुनालिया
4) सुनालिया से रेलवे क्रॉसिंग
5)रेलवे क्रॉसिंग से सीतामढ़ी
में विभाजित कर यातायात बल, नगर सैनिक व वन कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सभी थाना चौकी क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग लगाई गई है।
पुलिस के द्वारा एक मैप जारी किया गया है जिसमें बताया गया है की निम्न डायवर्सन पॉइंट लगाया गया है।
डॉयवर्सन
1. ईमलीडुग्गु (गौ माता) तिराहा ।
2. सीतामणी तिराहा ।
3. शनि मंदिर तिराहा ।
4. राताखार सर्वमंगला तिराहा ।
5. अग्रसेन तिराहा ।
6. गुरूघासीदास तिराहा ।
पार्किंग
1. सुनालिया के पास पार्किंग ।
2. घण्टाघर ओपन थियटर पार्किंग
3. सीएसईबी ग्राउण्ड पार्किंग ।
4. सुभाष चौक मैदान पार्किंग।