रायपुर।छत्तीसगढ़ पुलिस ने सूबेदार/सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर (SI) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार अगस्त-सितंबर में आयोजित हुए इंटरव्यू राउंड में उपस्थित हुए थे, वे अब छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के नतीजे 6 साल बाद जारी किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 975 रिक्तियों के लिए साल 2018 में आवेदन मांगे गए थे. 2021 में परीक्षा आयोजित की गई और पिछले साल (2024) अगस्त-सितंबर में कुल 1436 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया था. रिजल्ट के बाद 959 उम्मीदवारों का SI पद के लिए अंतिम रूप से चयन किया गया है. इतनी लंबी भर्ती प्रक्रिया के बाद भी 16 पद खाली रह गए.
इस प्रक्रिया के तहत सूबेदार के 58 रिक्त पदों पर 57 पद, सब इंस्पेक्टर के 577 रिक्त पदों पर 577 पद, एसआई (विशेष शाखा) के 69 रिक्त पदों पर 69 पद, प्लाटून कमांडर के 247 पद, एसयू (फिंगरप्रिंट) के 6 रिक्त पदों पर 02 पद, सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 03 रिक्त पदों पर 01 पद, एसआई (कंप्यूटर) के 06 पदों पर 05 पद, एसआई (रेडियो) के 09 रिक्त पदों पर 01 पद पर नियुक्ति की गई है.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश पर अनुसूचित जनजाति वर्ग में सूबेदार (महिला) का पद रिक्त रखा गया है. शेष पद पर्याप्त संख्या में पात्र अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.