Featuredदेश

बैंक लॉकर से 40 लाख के सोने और चांदी के गहने गायब; बैंक से फोन ईशा गोयल को फोन आया तो…

गाजियाबाद। jewellery missing from bank locker: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के राज चौपला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से लाखों रुपये के आभूषण चोरी होने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ईशा गोयल ने आरोप लगाया है कि उनके लॉकर से 40 तोले सोने और चांदी के गहने रखे थे। जिनकी कीमत कुल 40 लाख रुपये थी। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।

ईशा गोयल ने बताया कि जब उन्हें बैंक से फोन आया तो उनका लॉकर (jewellery missing from bank locker) खुला था। बैंक पहुंचने पर लॉकर में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस घटना के बाद ग्राहकों का भरोसा डगमगा गया है। फिलहाल बैंक और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

करीब 20 साल पहले ईशा ने बैंक लॉकर (jewellery missing from bank locker) नंबर बी-42 में आभूषण रखे थे। यह लॉकर ईश, पति अंकुश और ससुर जयकिशन के नाम है। वे समय-समय पर जाकर लॉकर चेक करते रहते थे। 28 अगस्त को ससुराल वालों ने आकर लॉकर चेक किया तो उसमें आभूषण रखे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button