रायपुर/सूरजपुर। Surajpur double murder case: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दोहरे हत्याकाण्ड के मामले में गिरफ्तार NSUI जिला के अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी कांग्रेस पार्टी ने पद हटा दिया है। प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी ने आदेश जारी किया है। चंद्रकांत चौधरी को सूरजपुर थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल की पत्नी और बच्ची की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
Surajpur double murder case:क्या है पूरा मामला
बीते 13 अक्टूबर की रात आरोपी कुलदीप साहू ने आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर पुराने बस स्टैण्ड में कड़ाही का खौलता तेल फेंककर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल थाने से सूचना दी गई। जिसके बाद प्रधान आरक्षक तालिब शेख, उदय सिंह व अन्य पुलिसकर्मी पुराना बस स्टैण्ड और आसपास आरोपियों की पतासाजी कर रहे थे।
इसी बीच आरोपी कुलदीप साहू अपने साथियों के साथ रात्रि करीब 10 बजे पुलिसकर्मियों को स्वीफ्ट डिजायर कार से कुचलने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया, लेकिन आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई। इसी दौरान आरोपी अपने साथियों के साथ प्रधान आरक्षक तालिब शेख के महगवां चौक स्थित निवास पर जा पहुंचा। वहां घर पर प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी सो रहे थे। उन दोनों का बेरहमीपूर्वक मर्डर कर भाग निकले।
आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी बिश्रामपुर निरीक्षक अलरिक लकड़ा व पुलिस टीम के द्वारा वाहन का लगातार पीछा किया जा रहा था। इसी दौरान लटोरी चौकी के पास आरोपी द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस बल द्वारा भी सुरक्षार्थ फायर किया गया। परन्तु आरोपी रात्रि में अंधेरा होने का लाभ उठाकर गाड़ी छोड़कर भाग निकलने में कामयाब हो गया।
बाद में आरोपी को बलरामपुर में बस में यात्रा करने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद प्रकरण के संदेहियों तथा आरोपी के परिचितों को तलब कर कड़ाई से पूछताछ की गई। मुख्य आरोपी कुलदीप साहू ने अपने साथी चंद्रकांत चौधरी सहित अन्य के साथ घटना को अंजाम देना कबूल किया।
यह भी पढ़े :