कोरबा। कृषि उपज मंडी कटघोरा के अंतर्गत आने वाले करोड़ो के निविदा में घोटाले का आरोप लगाते हुए कन्ट्रक्टरों ने मंडी के सचिव और बाबू पर कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत किया है। शिकायत पत्र को गंभीरता से अध्ययन करने पर समझ मे आ रहा कि 9 को निविदा की अंतिम तिथि और शिकायत 14 को की जा रही है। मतलब कुछ तो गड़बड़ है जिसे अंधेरे में रखकर माइंड गेम खेला जा रहा है।
बता दें कि कटघोरा कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने एक शिकायत पत्र सोशल मीडिया में वायरल करते हुए 5 करोड़ के टेंडर घोटाले का आरोप मंडी के प्रभारी सचिव और बाबू पर लगाया है। शिकायत पत्र को गंभीरता पूर्वक परखने पर जाहिर होता है कि हवा में शिकायत का तीर छोड़ा गया है। जो लग जाये तो दबाव और नही तो बैठक कराओ की शैली पर है।बहरहाल मंडी बोर्ड के सचिव और बाबू की शिकायत के बाद कन्ट्रक्टर और डिपार्टमेंट के बीच लकीर खिंच गई है।
कटघोरा कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव मदन यादव और लिपिक राजेश झरिया के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है। कटघोरा ठेकेदार एसोसिएशन ने सीएम को शिकायत भेजकर टेंडर में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की बात कही है।