Featuredदेशराजनीति

Haryana Polls 2024: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, सीएम

Haryana Polls 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) के लिए वोटिंग जारी है. आज कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतगणना 8 अक्टबूर को होगी. हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 90 में से 89 सीटों पर कैंडिडेट खड़े किए हैं. कांग्रेस ने भी 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. CPM एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. JJP-आजाद समाज पार्टी गठबंधन 78 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से JJP ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 12 सीटें ASP को दी गई हैं. ILND 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि उसने अपनी सहयोगी BSP को 35 सीटें दी हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर दांव लगाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 101 महिलाएं हैं.

 

2 करोड़ से ज्यादा मतदाता

हरियाणा के 20,354,350 मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 10,775,957 पुरुष मतदाता और 9,577,926 महिला मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 467 है. वोटिंग के लिए प्रदेश में 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वोटिंग के दौरान वोटर अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button