CG News: Resolve to give Chhattisgarh new heights in the field of energy: Dr. Rohit Yadav, said as soon as he took charge. Now there will be talk of quality of power
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ के नवागत अध्यक्ष डॉ़. रोहित यादव ने 4 अक्टूबर को पूर्वाह्न विद्युत सेवा भवन में कार्यभार ग्रहण किया। 2002 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. रोहित यादव को ऊर्जा विभाग के सचिव के साथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। हाल ही में वे प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य बनाने की बात कही।
CG News: डॉ. यादव ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात् अधिकारियों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को पॉवर सरप्लस स्टेट के रूप में पूरे देश में पहचाना जाता है। केंद्र सरकार में ऊर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की किसी भी बात का वजन होता है।
0.बड़े स्तर पर विस्तार की कार्ययोजना पर काम
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऊर्जा के क्षेत्र में हमने बहुत सारा काम कर लिया है और आगे बहुत सारा काम करना है क्योंकि भविष्य में ऊर्जा की मांग पूरे देश ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में भी बड़े स्तर पर बढ़ने वाली है इसलिए बड़े स्तर पर विस्तार की कार्ययोजना पर काम चल रहा है चाहे वह थर्मल प्लांट हो या फिर हाइडल का हो या रिन्यूबल एनर्जी की हो। भारत सरकार बहुत ज्यादा उत्सुक है कि हम अपने राज्य में नई तकनीकों को लेकर आएं और ऊर्जा उत्पादन बढ़ाएं। इसके लिए भारत सरकार मदद करने, वित्तीय सहायता हो या फिर कंसल्टेंसी हो, वह उपलब्ध कराने तैयार है।
0.अब क्वालिटी ऑफ पॉवर की बात
डॉ. यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पास चुनौतियां भी बहुत अधिक हैं। अब क्वालिटी ऑफ पॉवर की बात होने लगी है, पहले हम क्वांटिटी ऑफ पॉवर की बात करते थे। अब हमें क्वालिटी ऑफ पावर पर ध्यान देना है। इसके लिए वृहद स्तर पर रिफार्म करना है। स्मार्ट मीटर, नई योजना पीएम सूर्यघर योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि पॉवर के बारे में पिछले पांच साल से सीख रहा हूं। यहां भी अधिकारीगण कोई नया आइडिया हो, कुछ नया करना चाहते हैं तो उसे मुझसे साझा कर सकते हैं। हम एक टीम के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
जानें उनके बारे में
ऽ जन्म – 7 जुलाई 1976
ऽ जन्म स्थान – कानपुर (उत्तर प्रदेश)
ऽ शिक्षा – एम.बी.बी.एस
ऽ सेवा प्रारंभ – 2002 बैच के आईएएस अधिकारी
– छत्तीसगढ़ कॉडर आबंटित
ऽ अनुभव – सीईओ जिला पंचायत (अविभाजित दंतेवाड़ा जिला)
– कलेक्टर (अविभाजित सरगुजा जिला)
– कलेक्टर (अविभाजित राजनांदगांव जिला)
– कलेक्टर (रायपुर जिला)
– संयुक्त सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय)
– सचिव (नगरीय प्रशासन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन)
– एम.डी. (छत्तीसगढ़ रोड इंफ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन)
– सेंट्रल डेपुटेशन (केंद्रीय वाणिज्य मंत्री, भारत सरकार, 2017)
– संयुक्त सचिव (इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार, 2019)
– संयुक्त सचिव (प्रधानमंत्री कार्यालय, 2020)
ऽ विशेषज्ञता – वृहद प्रशासनिक कार्यानुभव के अतिरिक्त अधोसंरचना
जैसे- नगरीय विकास, सड़क, इस्पात, ऊर्जा में राज्य
शासन से लेकर केंद्र शासन तक योगदान।