दिल्ली। आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका दिल्ली वालों को पिछले दो दिनों से इंतजार था। शराब घोटाले में जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस्तीफा का ऐलान किया और इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचलें बढ़ गईं। और आज (17 सितंबर 2024) आखिरकार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपना नेता चुन लिया है और फैसला हो गया है कि आतिशी मर्लेना (Atishi Marlena) दिल्ली की नई मुख्यममंत्री (New Delhi CM Atishi Marlena) होंगी। आपको बताते हैं आतिशी की नेट वर्थ, धन-दौलत के बारे में…
दिल्ली की नई सीएम आतिशी की नेट वर्थ (Atishi Net Worth)
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी की नेट वर्थ की बात करें तो वह कुल 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन हैं। साल 2020 में दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, आतिशी पर किसी तरह की कोई देनदारी नहीं है।
[18/09, 09:24] NPZ News Network: हलफनामे के मुताबिक, साल 2018-19 में आतिशी की आय ITR में 5,20,507 दिखाई गई थी। जबकि उनके पति की इनकम 3,71,253 रुपये थी।
आतिशी ने अपने SBI अकाउंट में साल 2020 में 36 हजार रुपये होने की जानकारी दी थी। जबकि उनके नाम पर 39 लाख रुपये से ज्यादा की FD (Fixed Deposit) भी थी। उनके ICICI बैंक अकाउंट में उस वक्त 1 लाख से ज्यादा की रकम जमा थी। जबकि इसी बैंक में उनके नाम पर 18 लाख की एफडी थी। बैंक ऑफ बड़ौदा में उनके अकाउंट में उस वक्त 2 हजार रुपये थे।
उनके पति के बैंक अकाउंट में कुल 8 लाख रुपये जमा थे। जबकि 54 लाख रुपये से ज्यादा की FD आतिशी के पति के माम पर भी थी। दिल्ली की होने वाली नई सीएम के नाम 5 लाख रुपये से ज्यादा की एक Health Insurance Policy होने की जानकारी भी इस हलफनामे में दी गई थी। जबकि उनके पति के पीपीएफ अकाउंट , पोस्टल एफडी और सेविंग्स में 18 लाख से ज्यादा की रकम थी।
गौर करने वाली बात है कि दिल्ली की नई सीएम आतिशी (New Delhi CM Atishi Marlena) के पास अपने नाम पर कोई घर नहीं है। ना ही किसी तरह की कार और कोई वाहन होने की जानकारी हलफनामे में दी गई है। घर के अलावा गैर-कृषि योग्य भूमि या कृषि योग्य भूमि भी उनके नाम पर नहीं हैं।
दिल्ली की होने वाली सीएम आतिशी ने दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से पढ़ाई क है। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज से की। और मास्टर्स की डिग्री ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ली है। उनके माता-पिता DU में ही प्रोफेस हैं। पिता का नाम विजय कुमार सिंह और मां का नाम त्रिप्ता वाही है।