छत्तीसगढ़
बीएड/डीएलएड एडमिशन 2024: रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, जानें सभी जरूरी डिटेल्स
छत्तीसगढ़ के शासकीय और निजी कॉलेजों में बीएड/डीएलएड एडमिशन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो रही है। जानिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एडमिशन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के शासकीय और निजी कॉलेजों में बीएड, डीएलएड, बीएबीएड, और बीएससीबीएड के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो रही है। SCERT ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इच्छुक छात्र 5 सितंबर से 11 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विकल्प फॉर्म जमा कर सकते हैं।
पहली मेरिट लिस्ट 19 सितंबर को जारी होगी, और इस लिस्ट में शामिल छात्रों को 24 सितंबर तक एडमिशन का मौका मिलेगा। यदि सीटें खाली रह जाती हैं, तो दूसरे चरण में फिर से दावा आपत्ति लेकर नई लिस्ट जारी की जाएगी।
दूसरे चरण की प्रक्रिया उन सीटों के लिए होगी जो पहले चरण में खाली रह जाती हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप अपना एडमिशन समय पर पूरा कर लें, सभी महत्वपूर्ण तारीखों पर नजर रखें।