Featuredदेशराजनीति

PM Modi Brunei visit : 7000 कार, सोने का प्लेन, दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान के बुलावे पर ब्रुनेई पहुंचे PM मोदी

नई​ दिल्ली। PM Modi Brunei visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान हसनल बोल्किया के आमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर ब्रुनेई (Brunei) पहुंचे हैं। भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने पर ब्रुनेई जश्न मना रहा है।

इस अवसर सुल्तान ने खुद पीएम मोदी को आमंत्रित किया है। ब्रुनेई पहुंचने पर एयरपोर्ट में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया है। बता दें कि ब्रुनेई दुनिया में अपने राजशाही और कट्टरपंथी नियमों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा ब्रुनेई अपने सुल्तान की रईसी , लग्जरी लाइफ, हजारों गाड़ियों के कलेक्शन रखने समेत अजीबो-गरीब शौक के लिए भी जाना जाता है।

कौन हैं ब्रुनेई के सुल्तान बोल्किया

हाजी हसनल बोल्किया ब्रुनेई के सुल्‍तान हैं। बोल्किया की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है। साल 1984 में ब्रुनेई को अंग्रेजी राज से आजादी मिली थी। आजादी मिलने पर ब्रुनेई उमर अली सैफुद्दीन III ने गद्दी संभाली थी। 5 अक्टूबर 1967 को हसनल बोल्किया ब्रुनेई के राजा बने। तब से अब तक उन्हीं के हाथों में देश की कमान है।

कितनी आलीशान है सुल्‍तान की लाइफ

हसनल बोल्किया के पास लग्‍जरी सामानों में सबसे खास उनका महल ‘इस्ताना नुरुल इमान’ है जो कई एकड़ में फैला है। यह दुनिया के सबसे महंगे और आलीशान महल के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। यह दो मिलियन वर्ग फुट में फैला है। महल में 22 कैरेट सोने का गुंबद बना है।

इस महल में 1700 कमरे, 257 से ज्यादा बाथरूम, 110 गैरेज और 5 स्विमिंग पूल हैं। इस महल में एक साथ 200 से ज्यादा कारों को पार्क किया जा सकता है। साथ ही सुल्तान के पास एक निजी चिड़ियाघर भी है, जिसमें 30 बंगाल टाइगर और विभिन्न प्रजातियों के पक्षी हैं।

7000 कारों और सोने के जेट के मालिक हैं सुल्तान

सुल्तान के नाम एक और रिकार्ड है। उनका नाम 7000 हजार से ज्यादा लग्जरी कार रखने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। बोल्किया के कारों के कलेक्शन में 600 से ज्यादा रोल्स रॉयस, 450 फेरारी, 380 बेंटले व पोर्श, लेम्बोर्गिनी, मेबैक, जगुआर, बीएमडब्ल्यू और मैक्लेरेंस जैसी कारें शामिल हैं।

 

PM Modi Brunei visit : उनके पास एक प्राइवेट प्लेन बोइंग 747 भी है, जिस पर भी सोने की परत चढ़ी है। सुल्तान के पास कुल 30 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति आंकी जा रही है। उनकी आमदनी का ज्यादातर हिस्सा तेल और प्राकृतिक गैस भंडार से आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button