न्यूज डेस्क। केरल राज्य फिल्म विकास निगम के चेयरमैन शाजी एन. करुण ने गुरुवार को कहा कि केरल फिल्म कॉन्क्लेव का आयोजन पूरी शिद्दत के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें मुकेश की भागीदारी पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।पॉलिसी मेकिंग कमेटी में मुकेश का नाम शामिल किया गया है।
सीपीआई (एम) विधायक और एक्टर के. मुकेश मलयालम फिल्म उद्योग के उन अभिनेताओं और निर्देशकों में शामिल हैं, जिन पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। बुधवार रात एक महिला एक्टर की शिकायत के बाद उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया।
मा समिति की रिपोर्ट का नतीजा – सिनेमा हमारे लिए महत्वपूर्ण और जरूरी है। हम इसे खराब नहीं कर सकते। हमारा सांस्कृतिक कार्यक्रम है, किसी अकेले व्यक्ति का नहीं है। ये (हेमा समिति की रिपोर्ट का नतीजा) इस तरह के मुद्दे को जल्दबाजी में हल नहीं किया जा सकता। ऐसे मुद्दे सामने आएंगे, लेकिन हमें स्पष्टता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। इसकी सामूहिक रूप से जांच होनी चाहिए और इसके साथ खड़े रहना मेरी जिम्मेदारी है।”
17 एक्ट्रेसेज़ ने दर्ज कराई शिकायत – अब तक कुल 17 एक्ट्रेसेज़ ने दर्ज कराई शिकायत, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का चिट्ठा तो बढ़ता ही जा रहा पिछले हफ़्ते आई हेमा कमेटी रिपोर्ट ने मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया है. अब तक कुल 17 केस दर्ज किए जा चुके हैं. मीडिया इसे मलयालम इंडस्ट्री का #MeToo आंदोलन बता रही है।