भिलाई। Balodabazar violence: बलौदा बाजार हिंसा मामले में बलौदा बाजार पुलिस ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अधिकारी विधायक देवेंद्र को अपने साथ बलौदा बाजार लेकर निकल चुकी है। लेकिन इसके पूर्व उनके समर्थकों के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया है। करीब सुबह 7 बजे बलौदा बाजार पुलिस देवेंद्र यादव के घर पहुंच चुकी थी।
Balodabazar violence: लेकिन शाम करीब 6:00 बजे को पुलिस देवेंद्र यादव को ले जाने में सफल हो पाई है। वही इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के अलावा बड़ी संख्या में विधायक समर्थको के द्वारा उनके निवास के समक्ष प्रदर्शन किया जा रहा था। बलौदा बाजार एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह भी बड़ी संख्या में अपनी टीम के साथ विधायक को गिरफ्तार करने पहुंचे हुए थे। दुर्ग पुलिस से भी मदद मांगी गई ।सुबह से ही विधायक देवेंद्र यादव के समर्थको के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था।
Balodabazar violence: बता दें, छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय में आग लगाए जाने की घटना के बाद जिले की पुलिस शनिवार को दूसरी बार भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के लिए भिलाई पहुंची है। बता दें कि बलौदाबाजार कलेक्टर ऑफिस का घेराव करने के लिए सतनामी समाज कुछ माह पूर्व पहुंचा था। उस दौरान लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कलेक्टर ऑफिस में आग लगा दी थी। इसी मामले को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को भी नोटिस दिया गया था।