कोरबा। पुलिस कस्टडी में हुए सूरज की मौत पर बवाल मच गया है। परिजन मृतक के डेथ बॉडी को लेने आज दूसरे दिन भी इंकार कर दिया है। उन्होंने दर्री थाना के सीसीटीवी कैमरे की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की टीम लगातार परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि हाफ मर्डर के फरार आरोपी सूरज हथठेल की मौत को परिजनों ने पुलिस पर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्डम के बाद डेथ बॉडी को लेने से इंकार कर दिया है। परिजन निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए घटना पर सवाल उठाए है। परिजनों के आरोप के बाद जिले पुलिस के अफसर विवादों से घिर गए है।
पढ़े क्या है मामला
बुधवारी निवासी सूरज हथठेल के खिलाफ सिविल लाइन थाने के अलावा कई थाना चौकियों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ महीने पहले ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चौपाटी में सूरज ने अपने दोस्तों के साथ तीन युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया था। सूरज के खिलाफ सिविल लाइन थाने में गंभीर अपराध दर्ज हैं। इसलिए शनिवार तड़के करीब 5:30 बजे दर्री पुलिस ने सूरज को सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया था। सुबह 5:45 बजे में सूरज को सिविल लाइन पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।