Firing in Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारी पर फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी मयंक सिंह गैंग ने ली है। मयंक सिंह गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की पुष्टि की और धमकी दी है कि वे कारोबारी और उसके कर्मचारियों से आगे निपटेंगे। मयंक सिंह ने लिखा कि सबसे पहले वे उस कंपनी में काम करने वाले स्टाफ और अधिकारियों के परिवारों को निशाना बनाएंगे।
मयंक सिंह ने यह भी कहा कि पहले उनका अमन साहू गैंग के साथ अच्छा रिश्ता था, लेकिन अब वे उनके भरोसे नहीं बैठे रहेंगे।
Firing in Raipur: कुछ दिन पहले रायपुर के एक कारोबारी पर गोलियां चलाई गई थीं। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें दो युवक मुंह पर मास्क लगाकर आए थे और वारदात के बाद भागते हुए दिखे थे। पहले पुलिस ने इस घटना में लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग का हाथ होने की आशंका जताई थी, लेकिन अब मयंक सिंह गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। गोली चलने की घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।हालांकि न्यूज पॉवर जोन इसकी पुष्टि नही करता।
मयंक सिंह गैंग ने सोशल