कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज दोपहर सवा 01 बजे हरदीबाजार में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 04 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र में बच्चे अनुपस्थित मिले। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शारदा राठौर से सवाल जवाब किया तो उन्होंने दोपहर 01 बजे बच्चों को छुट्टी देने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा आंगनबाड़ी संचालित करने का समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समयावधि से पूर्व बच्चों की छुट्टी कर देना गंभीर लापरवाही है।
उन्होंने संबंधित सुपरवाइजर श्रीमती हेमलता साहू को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध खेल सामग्री, खाद्य सामग्री, वजन मशीन आदि की जानकारी ली और गर्भवती, शिशुवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों को पोषण आहार समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन देने तथा हरी सब्जी बनाने के निर्देश भी दिए।