रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है। निकाय चुनाव को लेकर 10 जुलाई को भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बड़ी बैठक राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में होनी है।
CG Politics: बैठक में केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। सुबह 10 बजे से होने जा रही इस बैठक में नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा कुछ खास मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में मंडल अध्यक्ष से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों को बुलाया गया है।
CG Politics:चुनाव प्रत्यक्ष कराने की तैयारी
CG Politics: प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस बार नगरीय निकाय चुनाव में जहां एक तरफ महापौर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष कराने की तैयारी है, वहीं नगरीय निकाय के साथ ही पंचायत चुनाव भी कराने की तैयारी है। बैठक में रायपुर दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी।