रायपुर। CG liquor scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला केस में कोर्ट ने अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की रिमांड 11 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। अब इन दोनों आरोपियों से ईडी अगले 5 दिन तक पूछताछ करेगी। इससे पहले, ईडी ने रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी।
CG liquor scam: जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने 3 दिन अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को एक साथ बैठाकर पूछताछ की थी। दोनों ने पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। दोनों पर आरोप है कि, शराब घोटाला मामले की काली कमाई में उन्हें भी हिस्सा मिलता था।
CG liquor scam: टुटेजा को बताया है आर्किटेक्ट ऑफ लिकर स्कैम
ईडी ने 2024 में नई ECIR दर्ज करने के बाद सबसे पहली गिरफ्तारी रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी की थी। ईडी ने कहा था कि शराब घोटाले में अनवर ढेबर ने सिंडिकेट बनाया और उस सिंडिकेट को सबसे ज्यादा पावर अनिल टुटेजा से मिलती थी, जो कंट्रोलर की भूमिका में थे। ईडी ने उन्हें आर्किटेक्ट ऑफ लिकर स्कैम बताया था।