न्यूज डेस्क । तमिलनाडु में चोरी करने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पुलिस को जब तूतीकोरिन जिले में एक घर में चोरी की जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। यहां पर नकदी और गहने गायब मिले थे। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, पूरी घटना में सबसे खास बात चोर का नोट था।
चोरी की यह घटना 79 साल के रिटायर टीचर चिथिराई सेल्विन के घर पर हुई। रिटायर टीचर सेल्विन की पत्नी और चार बच्चे हैं। दंपति 17 जून को चेन्नई में अपने बेटे के परिवार से मिलने के लिए एक नौकरानी के भरोसे घर से निकले थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जब नौकरानी मंगलवार रात को घर पहुंची तो घर का गेट खुला देखकर चौंक गई। उसको पता चला कि घर में कोई घुस गया है और उसने तुरंत मालिक और पुलिस को कॉल किया।
चोर ने छोड़ा नोट
पुलिस ने बताया कि चोर 60 हजार रुपये नकद, दो जोड़ी सोने की बालियां और चांदी की पायलें ले गया है। चोर ने एक नोट भी छोड़ा है और लिखा कि मुझे माफ कर दो। मैं एक महीने में इसे वापस कर दूंगा। मेरे घर में कोई बीमार है। इसी वजह से मैं ऐसा कर रहा हूं। मेघनापुरम पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले चीन में ऐसा ही एक मामला सामने आया
इससे पहले चीन के शंघाई में भी एक शख्स ने एक दुकान में चोरी की थी और फिर एक मैसेज छोड़ा। उसने मालिक से कहा कि वह अपने एंटी-थेफ्ट सिस्टम को अपग्रेड करें। चोर सांग बिल्डिंग की बाहर वाली दीवार पर चढ़ गया और अदंर घुसकर एक एप्पल मैकबुक और एक घड़ी चोरी करके ले गया। अंदर आने के बाद सांग ने सेल फोन और लैपटॉप इकट्ठा कर लिए और उनका एक ढेर बना लिया। एक कॉपी में नोट लिखा और उसे ढेर के नीचे रख गया।