प्रतीकात्मक तस्वीर
राजनांदगांव: आजकल रोजगार की समस्या लगातार हर जगह बढ़ती जा रही है। आजकल बेरोजगार लोगों को प्राइवेट या सरकारी विभाग में डेली वेजेस पर रोजगार मिलता है। सरकारी विभाग में डेली यूसेज में नौकरी पाने के लिए काफी सिफारिश की भी जरूरत पड़ती है। राजनांदगांव के पीडब्ल्यूडी से मामला सामने आया है ।
पीडब्ल्यूडी विभाग में 2 साल पूर्व नितिन कुमार वर्मा को डेली वेजस में रखा गया था। अब 2 साल बाद कुछ विवाद होने पर पीडब्ल्यूडी के सेतु विभाग से से नितिन कुमार वर्मा को निकाल दिया गया। आज उनकी पत्नी पीडब्ल्यूडी विभाग गई थी यहां पर फिनायल पी लिया। नितिन का कहना है मेरी पत्नी और दो बच्चों खर्चा इसी नौकरी से चला था।
नितिन वर्मा को डेली वेजेस की नौकरी से निकलने के बाद पत्नी अधिकारियों से मिलने पीडब्ल्यूडी सेतु विभाग गई थी विभाग में उनकी पत्नी काम में वापस नहीं लिए जाने के गुहार लगाई लेकिन विभाग ने उनकी बात नहीं मानी इस बात से क्षुब्ध होकर फिनायल पी लिया उसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।