नई दिल्ली। Team India Return From Barbados: टी20 विश्वकप 2024 जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की बुधवार दोपहर को इंडिया में वापस होगी। भारतीय टीम को देश वापस लाने वाली फ्लाइट फिलहाल अमेरिका की न्यू जर्सी में मौजूद है।
फ्लाइट न्यू जर्सी से उड़ान भरकर बारबाडोस पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार, आज दोपहर 12 बजे तक टीम को लाने वाली फ्लाइट बारबाडोस पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर भारत के लिए उड़ान भरेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम बुधवार शाम तक घरेलू जमीं पर पैर रख सकती है। वहीं, टीम इंडिया की वतन वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे और उनका सम्मान किया जाएगा।
बता दें कि टीम इंडिया बारबाडोस में बेरिल तूफानमें फंसी हुई है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के चलते उड़ान रद्द है। भारतीय टीम 1 जून से वहां फंसी हुई है। वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चार्टर्ड फ्लाइट से खिलाड़ियों को लाने का फैसला किया है। इसके लिए चैंपियंस विश्वकप 24 नाम की स्पेशल फ्लाइट से प्लेयर्स को भारत लाया जाएगा।