भिलाई । अवैध वसूली और ड्यूटी के दौरान संदिग्ध आचरण वाले दो सिपाहियों को एसपी जितेंद्र शुक्ला SP ने निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि दोनों सिपाहियों के खिलाफ लंबे समय से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं, जिसे संज्ञान में लेते हुए एसपी ने ये कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी जितेंद्र शुक्ला ने भिलाई नगर सीएसपी स्क्वाड में पदस्थ सिपाही रोहन दुबे और स्मृति नगर चौकी में पदस्थ सिपाही आशीष प्रसाद को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि हाल ही में गांजा के अवैध कारोबारी और शहर के स्पा संचालकों से रुपये वसूलने में इन सिपाहियों की संलिप्तता रही है। क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने और केस में रुपये लेने जैसी अनेक शिकायतें इनके खिलाफ मिली हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आरक्षक अपने अधिकारियों के करीबी होने का फायदा उठाकर बेखौफ संदिग्ध आचरण अपनाए हुए थे। हाल ही में दोनों सिपाहियों ने एक मामले में एक लाख रुपये ले लिए थे, जबकि वो मामला वरिष्ठ कार्यालय से कार्रवाई के लिए भेजा गया था लेकिन, ये दोनों सिपाही उसमें कार्रवाई न करने की एवज् में रुपये लेने का दबाव बना रहे थे, जिसकी वरिष्ठ कार्यालय तक शिकायत पहुंच गई। एसपी ने मौखिक आदेश पर पहले दोनों को लाइन भेजा और फिर इनको सस्पेंड कर दिया।
देखें आदेश..