Breakingकोरबाक्राइमसामाजिक

Korba : ऑनलाइन सट्टा QLOF खाता फ़्रीज़.. छाती पीठ रहे निवेशक…

कोरबा। पहले ही रकम निवेश कराकर ठगी कर चुकी QLOF कंपनी ने अब QLOF खाते के केवाईसी सत्यापन का जाल फेंका है। जिसमें दो दिन के भीतर 29 जून, 2024 – 30 जून, 2024 तक 6 हजार रुपए जमा करके केवाईसी सत्यापन कराने वालों को कही सोमवार से लेनदेन जारी रखने और सत्यापन नहीं कराने वालों का QLOF खाता पूरी तरह फ़्रीज़ करने का मैसेज देकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इस मैसेज के बाद कई निवेशक जहां डूबी रकम को वापस पाने की उम्मीद से कथित केवाईसी सत्यापन कराने के चक्कर में 6-6 हजार जमा कर रहे हैं तो बड़ी संख्या में निवेशक चिंतित है।

महादेव एप जैसा मकड़जाल, जांच-पड़ताल जरूरी

विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में महादेव एप का खुलासा हुआ। उसी तर्ज पर QLOF कई महिनों से चल रहा था। लेकिन किसी की ओर से आमजन को जागरूक करने को मैसेज किया गया और न ही किसी ग्राहक ने ज्यादा जानने की कोशिश की। कई गुना मुनाफा के चक्कर में सब फंसते चले गए। कहा तो यह भी जा रहा है कि qlof महादेव सट्टा का ही चैनल है। ऐसे में सरकार की ओर से महादेव एप की तरह ही QLOF एप के मामले में जांच-पड़ताल करते हुए ऑनलाइन ठगों को पकड़ना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button