नई दिल्ली। Arvind Kejriwal: दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर स्थायी रोक लगा दी है। केजरीवाल को आज सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट में पेश कर पांच दिन की कस्टडी मांगी है। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद सीबीआई को अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए तीन दिन की कस्टडी मिली है।
Arvind Kejriwal: सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा,मीडिया में चल रहा है कि मैंने मनीष सिसोदियो पर शराब नीति के आरोप लगाए हैं। यह बिल्कुल गलत है। मैंने कहा था कि हम दोनों निर्दोष हैं। इनका मकसद ही हमें बदनाम करना है।
Arvind Kejriwal: केंद्रीय जांच ब्यूरो के दावों पर अरविंद केजरीवल ने कहा कि इन्होंने (CBI) सिर्फ इच्छा के बारे में पूछा था। मैंने कहा था कि शराब नीति राजस्व बढ़ाने को लेकर शुरू की गई थी। ठेकों पर लंबी कतारे होती थीं।
Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने कहा, मैंने मनीष सिसोदिया को निर्देश दिए थे। इसके बाद इन्होंने पूछा कि शराब के ठेकों का प्राइवेटाइजेशन किस का आइडिया था। मैंने कहा कि मेरा विचार नहीं था। उन्होंने कहा कि सिसोदियो बेकसूर हैं। ये आरोप बेतुके हैं।