दुर्ग।एसीसी अडानी सीमेंट फैक्ट्री में कोयला परिवहन करने वाली ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में जामुल थाने में तैनात बहुचर्चित प्रधान आरक्षक एवं दुर्ग कोतवाली थाने में तैनात आरक्षक को अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं जांच अधिकारी 07 दिवस के भीतर इस प्रकरण की जांच करके रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपेंगे।
प्रधान आरक्षक, 264 विजय साहू, तैनाती थाना जामुल, जिला-दुर्ग के द्वारा थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत एसीसी सीमेंट फैक्ट्री जामुल में कोयला ट्रांसपोर्ट किए जाने वाले ट्रकों को रोककर उनके चालकों से अवैध रूप से रूपये पैसो की मांग कर संदिग्ध आचरण प्रदर्शित किए जाने के कृत्य के लिए प्रधान आरक्षक, 264 विजय साहू को दिनांक 16.06.2024 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है।
निलंबित प्रधान आरक्षक, 264 विजय साहू को निलंबन अवधि मे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इस मामले में छावनी सीसी हरीश पाटिल सात दिवस के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को पेश करेंगे सूत्रों के अनुसार इस मामले में प्रधान आरक्षक विजय साहू के साथ थाना प्रभारी वह एक अन्य बहुचर्चित आरक्षक की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत होती है जामुल थाना के कई कर्मचारियों अधिकारियों के अनुसार इस मामले में और भी बहुत से लोगो की सलिप्त है जिनकी भी जांच कर उन पर भी करवाई किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है।