नई दिल्ली। Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों को मंत्री बनाने के लिए फोन आना शुरू हो चुके हैं। टीडीपी सांसद डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी और किंजरापु राम मोहन नायडू को मंत्री बनने के लिए फोन आया है। इसके अलावा जेडीयू के राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर को भी मंत्री पद के लिए फोन आया है। इन सभी नेताओं को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। इन लोगों को भी आज ही शपथ दिलवाई जा सकती है। छत्तीसगढ़ में अभी तक किसी सांसद के पीएमओ से काल आने की खबर नहीं है।
Narendra Modi Oath Ceremony: अब तक किन नेताओं को आए फोन
डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
अमित शाह (बीजेपी)
कमलजीत सहरावत (बीजेपी)
मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी)
नितिन गडकरी (बीजेपी)
राजनाथ सिंह (बीजेपी)
पीयूष गोयल (बीजेपी)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
शांतनु ठाकुर (बीजेपी)
रक्षा खडसे (बीजेपी)
राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी)
सुरेश गोपी (बीजेपी)
डॉ जितेंद्र सिंह (बीजेपी)
जुआल ओरम (बीजेपी)
प्रतापराव जाधव (शिवसेना शिंदे गुट)
एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)
चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
जयंत चौधरी (आरएलडी)
अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
जीतन राम मांझी (एचएएम)
रामदास अठावले (आरपीआई)
Narendra Modi Oath Ceremony: शपथ लेने वाले सांसदों से मिलेंगे मोदी
नरेंद्र मोदी शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ सुबह 11.30 बजे चाय पर मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कहीं न कहीं सभी सांसदों को बता दिया जाएगा कि उन्हें किस मंत्रालय की कमान सौंपी जाने वाली है। नरेंद्र मोदी की तीसरी कैबिनेट में टीडीपी और जेडीयू दो ऐसे दल हैं, जो प्रमुख मंत्रालयों पर दावा कर रहे हैं। हालांकि, जल्द ही मंत्रियों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।