Rare Komodo dragon found in Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मिला दुर्लभ कोमोडो ड्रैगन, देखें वीडियो
अंबिकापुर/सूरजपुर। Rare Komodo dragon found in Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रामनगर गांव की बस्ती में दुर्लभ कोमोडो ड्रैगन प्रजाति की छिपकली पाई गई है। कोमोडो ड्रैगन मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई। बता दें कि कोमोडो ड्रैगन प्रजाति की बड़ी छिपकली भारत में नहीं मिलती हैं।
Rare Komodo dragon found in Surajpur: सूरजपुर में जो छिपकली मिली है उसे इंडियन लिजार्ड, मॉनिटर लिजार्ड या फिर गोहरा प्रजाति के होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इस कोमोडो ड्रैगन की लंबाई करीब चार फीट की है। वन विभाग के जानकारों के मुताबिक यह कोमोडो ड्रैगन अभी काफी कम आयु का है। इस प्रजाति के छिपकली काफी बड़े आकार के होते हैं जो वन्य प्राणी हिरन जैसे जानवर को भी निगल लेने की छमता रखते हैं।
Rare Komodo dragon found in Surajpur: जानकारी के अनुसार, कुमदा बस्ती निवासी रामेश्वर सारथी दोपहर अपनी बाड़ी में काम कर रहा था। तभी उसकी नज़र कामोड़ो ड्रेगन के बच्चे पर पड़ी। जिसे देख पहले तो वह डर गया,फिर हिम्मत जुटा बोरी के सहारे पकड़ लिया।
देखें वीडियो